मार्बल से ओवरलोड ट्रकों की इंट्री से प्रति ट्रक 42 हजार की टैक्स चोरी
Advertisement
सात ट्रकों को मोबाइल टीम ने पकड़ा
मार्बल से ओवरलोड ट्रकों की इंट्री से प्रति ट्रक 42 हजार की टैक्स चोरी मोबाइल की जांच से माफियाओं के नेटवर्क का हुआ खुलासा गोपालगंज : यूपी के बॉर्डर पर बलथरी में स्थित नेशनल हाइवे-28 पर बनायी गयी सामेकित जांच चौकी पर माफियाओं के सक्रिय होने का खुलासा हुआ है. चेक पोस्ट पर सेटिंग के […]
मोबाइल की जांच से माफियाओं के नेटवर्क का हुआ खुलासा
गोपालगंज : यूपी के बॉर्डर पर बलथरी में स्थित नेशनल हाइवे-28 पर बनायी गयी सामेकित जांच चौकी पर माफियाओं के सक्रिय होने का खुलासा हुआ है.
चेक पोस्ट पर सेटिंग के जरिये ओवरलोड और अवैध ट्रकों की इंट्री अधिकारियों की कृपा से करायी जा रही है. इस नेटवर्क का खुलासा मोबाइल पदाधिकारी हरेराम राम की टीम ने शनिवार की रात में गोपालगंज के बंजारी में सात ट्रकों को पकड़ कर किया, जबकि 12 ट्रकों के कागजात जब्त करने के बाद ट्रक को लेकर चालक भागने में सफल रहे हैं. हालांकि सात ट्रकों से लगभग दो लाख रुपये टैक्स की वसूली की गयी है, जबकि प्रतिदिन बलथरी चेक पोस्ट से रात में 5-6 सौ ट्रकों की इंट्री अवैध तरीके से कराने में माफिया सफल हो रहे हैं.
माफियाओं के नेटवर्क के आगे विभाग के अधिकारी नतमस्तक हैं. डीएम राहुल कुमार ने पूर्व में ही अवैध इंट्री पर रोक लगाने के लिए सख्ती बरतने का आदेश दिया है. एक सप्ताह तक सख्ती रही.
उसके बाद फिर से माफियाओं की सेटिंग पर अवैध इंट्री जारी है. पकड़े गये मीना ट्रेवल्स के चालकों ने एक माफिया का नाम भी अधिकारी के सामने बताया है,
जिसके द्वारा एक लाइन होटल पर डस्टर वाहन से पहुंचे और कागज लेकर गये. थोड़ी देर के बाद हमारी इंट्री हो गयी. इंट्री को चालक सही मान रहे थे. जब उन पर जुर्माना हुआ, तो पता चला कि माफियाओं के जाल में फंस गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement