संवाददाता : गोपालगंज विधानसभा चुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर एमसीएमसी मीडिया प्रमाणीकरण एवं पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है.
इसमें समिति को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस समिति में प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया से अनुशंसा प्राप्त पत्रकार को भी शामिल करना है. कौशल विकास में राजनीतिक दल एवं मीडिया कर्मियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि किसी भी विज्ञापन या प्रचार सामग्री को प्रत्याशी या उनके दल के द्वारा अगर प्रकाशित कराना है,
तो 72 घंटे पहले मैटेरियल को इस समिति को उपलब्ध कराना होगा. समिति तय करेगी कि प्रचार सामग्री छपने लायक है की नहीं. बिना अनुमति लिये अगर कोई भी प्रचार सामग्री प्रकाशित होती है, तो इसके लिए प्रकाशक जिम्मेवार होगा और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. उपलब्ध करायी गयी मैटेरियल में अगर जाति, समुदाय या धर्म में वैमनस्व पैदा करनेवाला कोई भी शब्द होगा, तो समिति उसे तत्काल रद्द कर देगी.
विज्ञापन या प्रचार सामग्री अगर छपने लायक है, तो तत्काल उसे मंजूरी दी जायेगी. उस खर्च को प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जायेगा. निर्दलीय उम्मीदवार को सात दिन पहले लेनी होगी अनुमति : राज्य एवं राष्ट्रीय पार्टियों को छोड़ कर निर्दलीय उम्मीदवार या अन्य दल के प्रत्याशी को प्रचार के लिए सात दिन पहले अनुमति लेनी होगी. सात दिन पहले वे अपनी चुनाव प्रचार सामग्री को उपलब्ध करायेंगे.
उनकी प्रचार सामग्री को गंभीरता से लेकर कमेटी विचार करेगी. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि हैंड बिल और प्रचार सामग्री प्रकाशित करनेवाले प्रेस को अपना नाम-पता और प्रकाशित सामग्री की संख्या प्रिंट करनी होगी, अन्यथा प्रेस पर कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही इस पर व्यय होनेवाली राशि का वाउचर उपलब्ध कराना होगा. दूसरों के द्वारा दिये जानेवाले प्रचार पर भी नजर : प्रत्याशी के अलावा उनके समर्थन में अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी प्रचार सामग्री देता है, तो उसकी अनुमति लेनी होगी, अन्यथा ऐसे व्यक्ति प्रशासन के रडार पर होगा.
प्रचार सामग्री का भुगतान चेक या डीडी के माध्यम से देना होगा और इसका पूरा लेखा-जोखा देना होगा.सोशल मीडिया भी प्रशासन के रडार पर : डीएम ने बताया कि प्रचार को लेकर सोशल मीडिया का प्रचार सबसे अधिक किया जा रहा है. सोशल मीडिया भी प्रशासन के रडार पर है. फेसबुक, व्हाट्एप या एसएमएस से भेजे जानेवाले प्रचार अगर एमसीएमसी से पास नहीं है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
सोशल मीडिया पर समाज में विद्रोह फैलानेवाले हर पोस्ट पर कार्रवाई होगी. क्या है एमसीएमसी समिति का काम : एमसीएमसी समिति जिला स्तर पर विज्ञापनों के प्रमाणीकरण कार्य के अलावा केबुल नेटवर्क, पिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पर्यवेक्षण/ अनुश्रवण करेगी एवं चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थियों या राजनीतिक दलों को चुनाव से संबंधित विज्ञापन एवं पेड न्यूज, निर्वाचन संबंधी समाचारों को सीडी या डीवीडी में रिकॉर्डिंग करेगी और उसकी कॉपी रखेगी.
किसी व्यक्ति विशेष पर अधिक समाचार न हो और किसी को महिमा मंडित करने पर पेड न्यूज माना जायेगा.चुनाव सामग्री वितरण केंद्र की जांच : सिधवलिया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिधवलिया प्रखंड में मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री वितरण हेतु राममनोहर लोहिया उच्च विद्यालय महम्मदपुर टेकनवास को वितरण केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अरविंद प्रताप शाही द्वारा वितरण केंद्र की जांच की गयी एवं वहां मूलभूत सुविधाओं का आकलन किया गया. वहीं, महम्मदपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं सिधवलिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा वितरण केंद्र की सुरक्षा का जायजा लिया गया.
लोकतंत्र के लिये जरूरी है मतदान : बीइओ : पंचदेवरी. लोकतंत्र की मजबूती के लिये एक-एक वोट अनमोल है. लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में वोट देने का अधिकार हर नागरिक को है. शत प्रतिशत मतदान कर रही लोकतंत्र को सफल बनाया जा सकता है. उक्त बातें मतदाता जागरूकता को लेकर बीआरसी भवन में आयोजित प्रेरकों की बैठक में बीइओ मुजफ्फर इमाम ने कही.
बैठक में नोडल केंद्रों एवं प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे अभियान से संबंधित तथ्यों की जानकारी भी दी गयी. बैठक में मुख्य रूप से संजय मिश्र, अजय पांडेय, प्रजीत साह, राजेंद्र प्रसाद, अजय राय आदि लोग उपस्थित थे. नाटक के माध्यम से वोटरों को किया जागरूक : थावे. मतदाताओं को जागरूकता करने के उद्देश्य से प्रखंड के मध्य विद्यालय वृंदावन में गणतंत्र का पर्व नाटक का आयोजन कलाकारों ने किया.
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदान के महत्व को समझाया और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीडीओ मीनु कुमारी, बीएओ राजेंद्र बैठा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं आसपास के लोग उपस्थित हुए.