Advertisement
सिधवलिया के 30 शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी
निगरानी की जांच के दौरान खुलासा डीइओ के अनुमोदन पर प्रखंड नियोजन इकाई ने किया नियोजन गोपालगंज : टीइटी प्रमाणपत्रों के आधार पर किये गये शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े में गोपालगंज के डीइओ के शामिल होने का खुलासा हुआ है. फर्जीवाड़े की जांच कर रही निगरानी की टीम ने पाया है कि सिधवलिया प्रखंड में […]
निगरानी की जांच के दौरान खुलासा
डीइओ के अनुमोदन पर प्रखंड नियोजन इकाई ने किया नियोजन
गोपालगंज : टीइटी प्रमाणपत्रों के आधार पर किये गये शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े में गोपालगंज के डीइओ के शामिल होने का खुलासा हुआ है. फर्जीवाड़े की जांच कर रही निगरानी की टीम ने पाया है कि सिधवलिया प्रखंड में डीइओ अशोक कुमार, पीओ अरुण ठाकुर और लिपिक ने मिल कर 82 टीइटी प्रमाणपत्रों का अनुमोदन किया है. इनमें 30 टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी हैं. उस पर भी अनुमोदन जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर से किया गया है.
नियमानुसार, 10 अंक का रौल नंबर विभाग ने आवंटित किया था, लेकिन आठ अंकों के रौल नंबर को भी अनुमोदन कर के प्रखंड नियोजन इकाई को सौंपा गया है, जिसके आधार पर नियोजन इकाई ने उन अभ्यर्थियों का नियोजन कर लिया. निगरानी के इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम ने सिधवलिया प्रखंड में जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. अभी जिले के 13 प्रखंडों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है. डीइओ ने कहा है कि अनुमोदन सूची पर मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं.
टीइटी प्रमाणपत्रों के अनुमोदन मेरे स्तर पर जो भी किया गया है. सीडी और वेबसाइट से मिलान करने के बाद किया गया है. फर्जी टीइटी के अनुमोदन पर मेरा हस्ताक्षर नहीं है. अगर किसी ने मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया है, तो निगरानी की टीम इसकी जांच कर रही है. दोषी जो भी होंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी.
अशोक कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement