27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफियाओं के कब्जे में है सीडीपीओ कार्यालय!

थावे : चौंकिये नहीं! यह सीडीपीओ, थावे का कार्यालय है. यहां माफिया बैठ कर रिश्वत की राशि तय कर रहे हैं. कार्यालय में माफियाओं का कब्जा रहने से महिला सेविका और पर्यवेक्षिकाओं को यहां बैठ पाना मुश्किल हो गया है. पर्यवेक्षिकाओं ने माफियाओं को बैठने से मना किया, तो उन्हें धमकी दी जा रही है. […]

थावे : चौंकिये नहीं! यह सीडीपीओ, थावे का कार्यालय है. यहां माफिया बैठ कर रिश्वत की राशि तय कर रहे हैं. कार्यालय में माफियाओं का कब्जा रहने से महिला सेविका और पर्यवेक्षिकाओं को यहां बैठ पाना मुश्किल हो गया है. पर्यवेक्षिकाओं ने माफियाओं को बैठने से मना किया, तो उन्हें धमकी दी जा रही है.
इतना ही नहीं, पर्यवेक्षिका को पद से हटाने की अनुशंसा तक सीडीपीओ ने की है. बता दें कि एक साल पूर्व सीडीपीओ के नाम पर रिश्वत ले रहे गुड्डु सिंह को रंगेहाथ डीएम कृष्ण मोहन के आदेश पर पुलिस अधिकारियों ने दबोचा था.
छह माह जेल में रहने के बाद जब वह बाहर आया, तो तत्कालीन सीडीपीओ चंदना माधव ने उसके कार्यालय में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बीच, नया सीडीपीओ नीतू कुमारी के आते ही गु्ड्डु सिंह सीडीपीओ से सेटिंग कर ली तथा खुलेआम कार्यालय में बैठ कर आंगनबाड़ी सेविकाओं से रिश्वत वसूल कर सीडीपीओ को देने लगा.
प्रखंड के चारों पर्यवेक्षिकाओं ने विरोध किया, तो सीडीपीओ ने उनके खिलाफ मोरचा खोल दिया. डीएम जब सीडीपीओ और पर्यवेक्षिकाओं की बैठक कर रहे थे, तो सीडीपीओ ने चारों की शिकायत की. इस मामले में निर्णय के लिए डीडीसी सुनील कुमार को डीएम ने जिम्मेवारी सौंपी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें