गोपालगंज : बीए में नामांकन से वंचित छात्रों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. कॉलेज परिसर मे प्रदर्शन करने के बाद उग्र छात्रों ने समाहरणालय में पहुंच कर जम कर हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों को समझाने पहुंचाने सदर एसडीएम को आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को काबू में किया. समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन के दौरान अफरातफरी की स्थिति रही. करीब दो घंटे तक समाहरणालय में आने-जाने के लिए कर्मचारी से लेकर अफसर परेशान रहे. आंदोलन कर रहे छात्र स्नातक में सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
सोमवार को छात्र मोरचा के संस्थापक सह छात्र नेता सचिन सिंह के नेतृत्व में कमला राय कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. कॉलेज परिसर में हंगामा करने के बाद उग्र छात्र समाहरणालय का घेराव करने पहुंच गये. छात्रों के आक्रोश को देख सुरक्षाकर्मियों ने गेट में ताला जड़ दिया. उग्र छात्र मुख्य गेट पर चढ़ कर प्रदर्शन करने लगे.
समझाने आये सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह आदि को छात्र-छात्राओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस मौके पर छात्र मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुंवर, शिखा गुप्ता, पीयुष उपाध्याय, मनीषा, रूबी, अली, अफरोज, ममता, काजल कुमारी आदि मौजूद थे.
कहते है एसडीएम
स्नातक में सीट बढ़ाने की मांग छात्रों ने की है. छात्रों का मांगपत्र को विश्वविद्यालय भेजा जा रहा है. नामांकन के लिए विश्वविद्यालय से सीटें बढ़ाने की अनुशंसा भी की जायेगी.
रेयाज अहमद खां, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज
