35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत

पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का प्राथमिकीबैरिया ठकुराई गांव की है घटना भाभी सहित तीन पर लगाया आरोपफोटो-12 उचकागंाव. स्थानीय थाने के बैरिया ठकुराई गांव में एक युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. युवक के मौत की खबर को पाते ही उचकागांव पुलिस गांव में पहुुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया. […]

पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का प्राथमिकीबैरिया ठकुराई गांव की है घटना भाभी सहित तीन पर लगाया आरोपफोटो-12 उचकागंाव. स्थानीय थाने के बैरिया ठकुराई गांव में एक युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. युवक के मौत की खबर को पाते ही उचकागांव पुलिस गांव में पहुुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बैरिया ठकुराई गांव में 25 वर्षीय युवक जमशेद आलम की मौत गुरुवार को देर रात हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गयी कि युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की खबर पाते ही थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह सहायक दारोगा संजय राम तथा सुरेंद्र राम के साथ गांव पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. युवक द्वारा छत के पंखे से फांसी लगाने की बात बतायी जा रही थी. इधर, युवक की पत्नी करीब एक हप्ते से अपने मायका सीवान जिले के नवतन थाने के छोटका माझा गांव गयी हुई थी. पत्नी मेहरुन नेशा को फोन से परिजनों ने ही घटना की जानक ारी दी. मृतक की पत्नी ने भाभी सहित तीन लोगों को आरोपित बना कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.हत्या या आत्महत्या, उलझी पुलिस स्थानीय थाने की पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर तफतीश कर रही है. परिजनों का कहना है कि पत्नी से मोबाइल पर बात होने के बाद जमसेद ने आत्महत्या कर ली है. वही मृतक की पत्नी ने जेठानी सहित तीन लोगों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच से ही पूरे मामले से परदा उठाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें