29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट पर चालकों ने किया हंगामा, कर्मी फरार

-एनएच 28 पर घंटों लगा जाम -अधिकारियों के आग्रह पर शांत हुए चालक -अवैध वसूली को ले चालकों में दिखा आक्रोश कुचायकोट . अवैध वसूली के विरोध में चालकों ने जलालपुर चेकपोस्ट पर हंगामा किया. ट्रक के चालक हाथों में लाठी -डंडा एवं रॉड लेकर सड़क पर उतर गये. चालकों का उग्र रूप देख कर […]

-एनएच 28 पर घंटों लगा जाम -अधिकारियों के आग्रह पर शांत हुए चालक -अवैध वसूली को ले चालकों में दिखा आक्रोश कुचायकोट . अवैध वसूली के विरोध में चालकों ने जलालपुर चेकपोस्ट पर हंगामा किया. ट्रक के चालक हाथों में लाठी -डंडा एवं रॉड लेकर सड़क पर उतर गये. चालकों का उग्र रूप देख कर परिवहन व सेल टैक्स के कर्मी फरार हो गये. हुआ यंू कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक ट्रक कच्चा माल लेकर चेकपोस्ट पर पहुंचा. ट्रक को रोक कर सेल टैक्स के कर्मियांे ने एक हजार रुपये की मांग की. ट्रक चालक एक सौ रुपये दे रहा था. ट्रक चालक के रुपये नहीं देने पर वहां मौजूद कर्मियों एवं गार्डों ने चालक को ट्रक से उतार कर पिटाई करनी शुरू कर दी. चालक के पिटाई देख अन्य सभी चालक उग्र हो गये. सड़क पर उतर कर गाली -गलौज भी की. वहीं हाथों में रॉड व डंडा लेकर कर्मियांे को ढूंढ़ने लगे. कर्मी व गार्ड भाग कर फरार हो गये. आक्रोशित चालकों ने एन एच 28 को जाम कर दिया. एनएच 28 के घंटों जाम के बाद सेल टैक्स व परिवहन के अधिकारियों ने बीच बचाव कर के जाम हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें