.. शवों को लेकर परेशान रहती है पुलिस संवाददाता, भोरेमहिलाओं की हत्या कर शव को फेंक देना अब आम बात हो चुकी है. अभी एक दिन पहले ही विजयीपुर के अमवा घाट पर एक युवती का शव पाया गया. युवती कौन थी?उसकी मौत कै से हुई यह अभी भी एक पहेली है. लेकिन ऐसी अनेकों पहेलियां है. जिसकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती है. मदर्स डे की पूर्व संध्या पर विजयीपुर पुलिस द्वारा एक महिला का शव बरामद किया गया. महिला की हत्या जिस वीभत्स तरीके से की गई थी. उससे शव देखने वालों की रूह तक कांप उठी. हालांकि महिला कौन है, किसने उसे मारा, हत्या कैसे हुई ऐसे कई सवाल हैं, जिसे सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती है. वैसे इस तरह के कई मामले पुलिस के सामने आये, लेकिन विडंबना यह है कि एक भी मामलों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया. बता दें कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के सीतापट्टी गांव के पास हाहा नदी के किनारे एक महिला का शव फेंक दिया गया था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. शव जिस जगह पर मिला उस जगह से यूपी की सीमा थोड़ी ही दूर पर है. पुलिस का तर्क है कि महिला की हत्या यूपी में कर शव को बिहार की सीमा के अंदर फेंक दिया गया है. अगर इस बात को मान भी लें तो सवाल यह उठता है कि जिस महिला के कपड़े अस्त व्यस्त थे. उस महिला के चेहरे को एसिड से जला दिया गया था. उस महिला की हत्या कर आखिरकार कैसे शव को ला कर बिहार की सीमा में फेंक दिया गया. शव अगर चार दिन पुरानी थी तो शव की जानकारी किसी को क्यों नही हुई. वैसे इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. लेकिन एक भी मामले का खुलासा पुलिस ने नहीं किया.
अब तक नहीं हो सके महिलाओं की हत्या के खुलासे
.. शवों को लेकर परेशान रहती है पुलिस संवाददाता, भोरेमहिलाओं की हत्या कर शव को फेंक देना अब आम बात हो चुकी है. अभी एक दिन पहले ही विजयीपुर के अमवा घाट पर एक युवती का शव पाया गया. युवती कौन थी?उसकी मौत कै से हुई यह अभी भी एक पहेली है. लेकिन ऐसी अनेकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement