बैकुंठपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय, उसरी के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत परिभ्रमण पर नहीं ले जाने के विरोध में बच्चों की टोली बीआरसी पर आ पहुंची. शनिवार को दर्जनों छात्र बीआरसी आकर यह शिकायत की कि स्कूल के हेडमास्टर द्वारा परिभ्रमण पर नहीं ले जाया जा रहा है. कहने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी देकर भगा देते हैं. जबकि हेडमास्टर ने बताया कि कक्षा आठ में 200 से ज्यादा छात्र-छात्रा हैं. सबको एक साथ टूर पर ले जाना संभव नहीं है. सभी बच्चे एक साथ परिभ्रमण कर जाने की जिद कर रहे थे. इसी कारण तत्काल टूर स्थगित कर दिया गया है. संकुल समन्वयक योगेंद्र प्रसाद ने बताया हेडमास्टर परिभ्रमण पर छात्राओं की सूची बनायी थी. बस भी रिजर्व कर लिया था. विवाद होने की स्थिति में कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. शिकायत करनेवाले छात्रों में पंकज कुमार, संटू कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार , राज कुमार तथा विनोद कुमार सहित अन्य शामिल हैं.
परिभ्रमण पर नहीं ले जाने की बच्चों ने की शिकायत
बैकुंठपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय, उसरी के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत परिभ्रमण पर नहीं ले जाने के विरोध में बच्चों की टोली बीआरसी पर आ पहुंची. शनिवार को दर्जनों छात्र बीआरसी आकर यह शिकायत की कि स्कूल के हेडमास्टर द्वारा परिभ्रमण पर नहीं ले जाया जा रहा है. कहने पर स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement