Advertisement
सात हजार छात्रों ने भरा फॉर्म
विश्वविद्यालय को बढ़ानी होगी महाविद्यालय में सीटें गोपालगंज : स्नातक में दाखिला के लिए एसएमडी महाविद्यालय, जलालपुर में सात हजार छात्रों ने आवेदन दिया है. जबकि नामांकन के लिए स्नातक में महज 2400 सीटें ही हैं. पिछले बार महाविद्यालय ने करीब 5200 छात्रों का नामांकन लिया था. सीटें कम होने के कारण इस बार आधे […]
विश्वविद्यालय को बढ़ानी होगी महाविद्यालय में सीटें
गोपालगंज : स्नातक में दाखिला के लिए एसएमडी महाविद्यालय, जलालपुर में सात हजार छात्रों ने आवेदन दिया है. जबकि नामांकन के लिए स्नातक में महज 2400 सीटें ही हैं. पिछले बार महाविद्यालय ने करीब 5200 छात्रों का नामांकन लिया था.
सीटें कम होने के कारण इस बार आधे से अधिक ग्रेजुएट के छात्र नामांकन से वंचित हो सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में छात्रों को दाखिला के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
विश्वविद्यालय की ओर से जिले में चार अंगीभूत तथा एक संबद्ध कॉलेज में ही नामांकन कराने का आदेश जारी किया गया है. अन्य सभी कॉलेजों की मान्यता नहीं मिलने के कारण स्नातक का नामांकन नहीं करने का निर्देश जारी किया है. जिले में छात्रों की संख्या 20 से 25 हजार तक है. स्नातक में नामांकन के लिए सभी कॉलेजों को मिला कर कुल सीटें पांच हजार के करीब है. ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय को स्नातक के लिए कॉलेजों में सीटें बढ़ानी चाहिए. ताकि, ग्रेजुएट के छात्र नामांकन कराने से वंचित न हों.
आज से शुरू होगा स्नातक पार्ट वन में नामांकन : महाविद्यालय में आज से नामांकन शुरू हो जायेगा. महाविद्यालय प्रशासन के मुताबिक आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. मेरिट लिस्ट जारी कर बुधवार से नामांकन किया जायेगा. छात्रों को नामांकन के लिए इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों को
लाना अनिवार्य किया गया है.
अन्य दिनों के अपेक्षा बुधवार को कॉलेज में छात्रों की अधिक चहलकदमी दिखेगी.यूपी के छात्र भी आते हैं एडमिशन के लिए : बिहार-यूपी की सीमा पर स्थिति एसएमडी कॉलेज में नामांकन कराने के लिए यूपी से भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं. हालांकि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पहले स्थानीय छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राथमिकता दी जाती है. इस बार स्नातक में दाखिला के लिए सीटें बढ़ायी नहीं गयी हैं. जिसके कारण यूपी के छात्रों को भी नामांकन कराने को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement