गोपालगंज : कुचायकोट के सीडीपीओ का डीएम जय नारायण झा की रिपोर्ट पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है. ध्यान रहे कि कुचायकोट से विभा कुमारी पर सेविकाओं ने 18 सौ रुपये लेकर पोषाहार की पंजी पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच डीएम ने अपर समाहर्ता से करायी गयी थी.
Advertisement
डीएम की रिपोर्ट पर कुचायकोट सीडीपीओ का हुआ तबादला
गोपालगंज : कुचायकोट के सीडीपीओ का डीएम जय नारायण झा की रिपोर्ट पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है. ध्यान रहे कि कुचायकोट से विभा कुमारी पर सेविकाओं ने 18 सौ रुपये लेकर पोषाहार की पंजी पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच डीएम ने अपर समाहर्ता से करायी गयी […]
जांच के दौरान सीडीपीओ के सामने सेविकाओं ने लिखित शपथ पत्र देकर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, रिश्वत नहीं देने पर सेविकाओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जांच टीम ने अनुशंसा की थी. जांच में आये बिंदुओं को देखते हुए डीएम कार्यालय में महीनों तक जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया था. डीएम की अनुशंसा के बाद विभा कुमारी का तबादला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में किया गया है. वहीं, कुचायकोट में मुंगेर की रहनेवाली रक्सौल में कार्यरत मीनाक्षी कुमारी का पदस्थापन किया गया है.
पांच प्रखंडों में नये सीडीपीओ का पदस्थापना : जिले के पांच प्रखंडों में नये सीडीपीओ का पदस्थापन किया गया है. जबकि तीन प्रखंडों से सीडीपीओ का तबादला अन्यत्र किया गया है, जिससे उन प्रखंडों में सीडीपीओ का पद रिक्त हो गया. भोरे प्रखंड से रेखा कुमारी को मधेपुरा के चौसा प्रखंड, हिरा कुमारी को कटेया से सीतामढ़ी के चरौट, उचकागांव के कृष्णा कुमारी का तबादला कटिहार के दंडखोरा प्रखंड में किया गया है.
जबकि सिधवलिया प्रखंड में दरभंगा के रहनेवाले कृष्णा सिंह का पदस्थापन सोनवर्षा प्रखंड से किया गया है, तो पंचदेवरी मे मुंगेर जिला के धरहरा से गुंजन मौली, विजयीपुर में सहरसा के नवहटा से अंजना कुमारी का तबादला किया गया है. उसी तरह गया के गुरूआ प्रखंड में कार्यरत सीडीपीओ सुषमा वलेरिया टोपो को फुलवरिया प्रखंड में पदस्थापन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement