Advertisement
11 माह बाद स्नातक का रिजल्ट जारी
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने करीब एक साल बाद स्नातक प्रथमखंड का रिजल्ट गुरुवार की शाम जारी कर दिया. रिजल्ट इस बार बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के साथ जारी किया गया है. रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले वर्ष पांच अगस्त 2014 में स्नातक प्रथम खंड […]
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने करीब एक साल बाद स्नातक प्रथमखंड का रिजल्ट गुरुवार की शाम जारी कर दिया. रिजल्ट इस बार बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के साथ जारी किया गया है.
रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले वर्ष पांच अगस्त 2014 में स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा ली गयी थी. गोपालगंज के पांच महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों ने स्नातक की परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद तीन माह में रिजल्ट आना था. लेकिन, विश्वविद्यालय पर कॉपी घोटाले का आरोप लगने के बाद पेच फंस गया. लंबे अंतराल के बाद स्नातक का रिजल्ट जारी किया गया.
छात्रों के बीच जैसे ही रिजल्ट जारी होने की खबर मिली, शहर की कैफे दुकानों पर भीड़ जुट गयी. श्रीकांत बाबू डिग्री कॉलेज के छात्र सन्नी कुमार का रिजल्ट ऑनर्स में प्रोमोटेड दिखाया गया है, जबकि महिला कॉलेज की छात्र सोनी कुमारी का रिजल्ट भी त्रुटि के साथ जारी किया गया है. इस तरह दर्जनों ऐसे छात्र हैं, जिनके रिजल्ट में गड़बड़ी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement