हथुआ : गेहूं पिसाई करा कर घर लौट रहे एक युवक को पट्टीदारों ने घेर कर पिटाई शुरू कर दी, जिसे बचाने गये पिता को भी लोगों ने पीट दिया. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज फुलवरिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
गौरतलब है कि फुलवरिया थाने के कमलाकांत कररिया निवासी सत्येंद्र शाही का बेटा सुमित शाही गेहंू पिसा कर घर लौट रहा था कि पट्टीदार अर्जून सिंह ने उसकी पिटाई कर दी. उसे बचाने गये पिता सत्येंद्र शाही को भी पीट कर घायल कर दिया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. सत्येंद्र शाही के बयान पर अर्जून कुमार सिंह, अवधेश सिंह, रोहित कुमार समेत छह के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.