गोपालगंज : दिन के एक बजे हैं, ओपीडी परिसर में चार दर्जन से अधिक मरीज बैठ कर डॉक्टरों की राह देख रहे हैं. किसी को पेट का इलाज कराना है, तो किसी को अपने बच्चे को दिखानी है. लेकिन, इन मरीजों को कोई पूछने वाला नहीं है. सिधवलिया की सुभावती देवी बताती हैं, इन्हें अपने बच्चे को दिखाना है.
दो घंटे से डॉक्टर साहब नहीं मिले हैं. ये हाल है सदर अस्पताल के ओपीडी का. जहां भीषण गरमी में इलाज कराने आये लोगों की उम्मीदें यहां आते की टूट जा रही हैं. बात चाहे मेडिसिन विभाग की हो, या सजर्री विभाग की. कुरसियां खाली पड़ी हैं. महिला विभाग की डॉक्टर भी गायब हैं.
महिला विभाग था खाली
सोमवार को एक बजे महिला विभाग में तीन-चार महिला स्वास्थ्यकर्मी कुरसी पर बैठी हैं. मरीजों के पूछने पर बताया जाता है कि मैडम अभी आ जायेंगी. लेकिन, अस्पताल में इलाज के लिए आये महिलाओं का इलाज कब संभव होगा कहना कठिन है.
आखिरकार कई महिलाएं वापस लौट गयी.
इंतजार करते रहे मरीज
सदर अस्पताल के ओपीडी का गैलरी मरीजों का पनाहगार बना रहा. यहां इलाज के लिए चार दर्जन से अधिक मरीज डॉक्टर के अभाव में फर्श पर बैठ कर घंटों इंतजार करते रहे. लेकिन, आखिर कार वहां कोई डॉक्टर नहीं आया. अंत में हार थक कर मरीज प्राइवेट क्लिनिक में जाने को विवश हुए.
