Advertisement
पति की हत्या के बाद कांति की उजड़ गयी दुनिया
मासूम बच्चों का अब कौन होगा सहारा सासामुसा : ..और पल भर में कांति की दुनिया ही उजड़ गयी. गरीबी से जूझ रहे मोतिलाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी कांति पर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. कांति अपने दूधमुहें बच्चे को लेकर बेहोश पड़ी हुई थी. पति मोतिलाल राम की हत्या कर्ज […]
मासूम बच्चों का अब कौन होगा सहारा
सासामुसा : ..और पल भर में कांति की दुनिया ही उजड़ गयी. गरीबी से जूझ रहे मोतिलाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी कांति पर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. कांति अपने दूधमुहें बच्चे को लेकर बेहोश पड़ी हुई थी.
पति मोतिलाल राम की हत्या कर्ज न चुकाने पर गांव के ही लोगों ने से घर से बुला कर कर दी. अब 10 माह के मासूम मुन्ना, सात वर्ष के बेटा मंटू, पांच वर्ष के छोटू को लेकर कांति किसके सहारे रहेगी. परिजनों ने भी उसे अलग कर दिया है.
हत्या की खबर पर गांव के लोग उसे समझाने के लिए काफी देर तक प्रयास करते रहे. लेकिन उसकी हालत को देख लोगों की रूह कांप जा रही थी. बच्चे-मां को रोते देख बिलख रहे थे. छोटे बच्चों को पता भी नहीं था कि पिता की हत्या हो गयी है. जब शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो छोटू अपने पिता के शव के पास पहुंचा और उन्हें जगाने लगा.
यह दृष्य देख कर मौजूद लोगों की कलेजा फट आया. वह बार बार भोजपुरी में अपने पिता को उठने के लिए कह रहा था. आसपास की महिलाओं ने उसे अपने गोद में उठा कर ले गयी. तब दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement