गोपालगंज : पल-पल मौसम रंग बदल रहा है. रविवार की सुबह 10 बजते ही सूरज दहकने लगा. तपिश के कारण तन बदन जल रहा था. हवा में नमी की बढ़ी मात्र ऊमस को बढ़ा रही थी. लोग पसीने से तर-बतर दिखे. अधिकतम तापमान 42.8 तथा न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम तक गरमी से राहत नहीं मिली.
हवा में नमी की अधिकतम मात्र 80 फीसदी तक पहुंच गयी. सोमवार का तापमान अधिकतम तापमान 40-42 और न्यूनतम 29-30 के बीच रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो उत्तर बिहार के पूर्वानुमान के अनुसार एक जून को कुछ इलाकों में छिटपुट और दो को अपेक्षाकृत अधिक वर्षा संभव है. बिहार से सटे इलाकों में ये गतिविधियां तुलनात्मक रूप से अधिक हो सकती हैं. चूंकि मॉनसून समय से आने की संभावना पर अभी संशय है.
