Advertisement
चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
डाक विभाग के वाहन से कुचल कर वृद्ध की गयी जान सिधवलिया : सिधवलिया थाने के कबीरपुर गांव के पास डाक विभाग के वाहन ने 60 वर्षीय वृद्ध को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की […]
डाक विभाग के वाहन से कुचल कर वृद्ध की गयी जान
सिधवलिया : सिधवलिया थाने के कबीरपुर गांव के पास डाक विभाग के वाहन ने 60 वर्षीय वृद्ध को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कबीरपुर निवासी केदार साह के रूप में की गयी है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजन चालक पर मोबाइल से बात करने के दौरान दुर्घटना होने का आरोप लगा रहे थे. शनिवार की दोपहर केदार साह अपने दरवाजे पर टहल रहे थे. इसी बीच सिधवलिया डाकघर से लौट रहे पोस्टल वाहन ने कुचल दिया. हादसे के बाद सीवान जिले के ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी चालक सुनील कुमार भागने लगा. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement