25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के घर तोड़फोड़ मां को बनाया बंधक

शादी के एक दिन पहले प्रेमी संग दुल्हन फरार भोरे : शादी से एक दिन पूर्व दुल्हन को भगा ले जानेवाले प्रेमी के घर पर ग्रामीणों ने जम कर तोड़फोड़ की. गुस्साये ग्रामीणों ने प्रेमी की दुकान सहित उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी की मां को ही बंधक बना […]

शादी के एक दिन पहले प्रेमी संग दुल्हन फरार
भोरे : शादी से एक दिन पूर्व दुल्हन को भगा ले जानेवाले प्रेमी के घर पर ग्रामीणों ने जम कर तोड़फोड़ की. गुस्साये ग्रामीणों ने प्रेमी की दुकान सहित उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी की मां को ही बंधक बना लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोक -झोंक हुई. बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव में 27 मई को नेहा कुमारी (काल्पनिक नाम) की बरात तमकुही राज से आनेवाली थी.
घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं. इसी बीच 26 मई की रात दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. शादी के एक दिन पूर्व हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी उबाल था. ध्यान रहे कि घर छोड़ कर अपने प्रेमी संग जानेवाली नेहा का परिवार बहुत ही गरीब है.
दूसरी तरफ नेहा के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीणों के साथ कथित तौर पर थाने के अधिकारी ने बदसलूकी की, जिससे ग्रामीण और ज्यादा भड़क गये.
गुस्साये ग्रामीणों ने सबसे पहले प्रेमी के घर पर पहुंच कर जम कर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया. बाद में ग्रामीण युवक की दुकान पर पहुंचे और सारे सामान को बरबाद कर दिया. ग्रामीणों का मन जब इससे भी नहीं भरा, तो प्रेमी की मां क ो बंधक बना लिया गया. स्थिति बिगड़ते देख गांव के बुद्धिजीवियों ने पुलिस को खबर कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनी महिला को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच तीखी नोक -झोंक हुई.
हथुआ : फुलवरिया पुलिस द्वारा बरामद प्रेमी युगल को कटेया पुलिस को सौंप दिया गया. प्रेमी युगल के परिजनों द्वारा कटेया थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराये जाने पर कार्रवाई की गयी.
बता दें कि बुधवार को फु लवरिया पुलिस ने बथुआ बाजार- मीरगंज मुख्य पथ पर माड़िपुर से बोलेरो से भाग रहे प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों ने थावे मंदिर में शादी रचाने की बात कही थी. इसी बीच कटेया थाना द्वारा फुलवरिया पुलिस से संपर्क करने के बाद प्रेमी युगल को कटेया पुलिस को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें