25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत ज्ञानेश्वर के शिष्य की तलाश में फुलवरिया पहुंची यूपी पुलिस

गोपालगंज : संत ज्ञानेश्वर के उत्तराधिकारी राम सहाय सिंह की हत्या की जांच कर रही उप्र की पुलिस टीम ने बुधवार को फुलवरिया में छापेमारी की. पुलिस टीम ने कांड के नामजद आरोपित संत ज्ञानेश्वर के शिष्य हरेराम चौधुर की माड़ीपुर तथा कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में तलाश की. पुलिस टीम को खाली […]

गोपालगंज : संत ज्ञानेश्वर के उत्तराधिकारी राम सहाय सिंह की हत्या की जांच कर रही उप्र की पुलिस टीम ने बुधवार को फुलवरिया में छापेमारी की. पुलिस टीम ने कांड के नामजद आरोपित संत ज्ञानेश्वर के शिष्य हरेराम चौधुर की माड़ीपुर तथा कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में तलाश की. पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.
बता दें कि संत ज्ञानेश्वर के कथित उत्तराधिकारी राम सहाय सिंह उर्फ ठाकुरजी की हत्या बाराबंकी के रैसड़ा स्थित पुरुषोत्तम आश्रम में शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर दी गयी थी.
नेपाल में रची गयी थी साजिश : राम सहाय सिंह की हत्या की साजिश नेपाल में रची गयी थी. हरेराम चौधरी और आनंद भट्ट समेत कई लोगों पर दर्ज नामजद मुकदमे की पड़ताल हो रही है.
एसटीएफ की भी टीम घटना की तह तक पहुंचने में लगी है. एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने कहा है कि यूपी के फैजाबाद कचहरी में नौ जुलाई, 2014 को ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह पर हमले के दौरान संत के शिष्य नेपाल निवासी साहिल के मारे जाने से उसके साथियों में उबाल था.
राम सहाय का सोनू-मोनू से समझौता हो गया था. इसलिए संत ज्ञानेश्वर से जुड़े राम सहाय के विरोधी भी उन्हें राह से हटाना चाहते थे.
संपत्ति को लेकर भी साजिश का अंदेशा : संत ज्ञानेश्वर के विशाल साम्राज्य का संचालन दो ट्रस्ट करते हैं.देश की संपत्ति का संचालन सदानंद सत्य ज्ञान परिषद ट्रस्ट और विभिन्न देशों में स्थापित आश्रमों का संचालन भगवान सदानंद परमार्थ ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. ट्रस्ट पर वर्चस्व को लेकर भी बड़े स्तर पर साजिश का अंदेशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें