हथुआ. हथुआ पुलिस ने दो दिनों में दो स्कॉर्पियो से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस की इस बड़ी सफलता से शराब माफियों में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार की सुबह हथुआ पुलिस ने मिर्जापुर मिश्रटोली गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जहां स्कॉर्पियो से 44 पेटी शराब बरामद की गयी है. हथुआ इंस्पेक्टर राम बलेशर राय, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण महतो सहित पुलिस बल ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो छोड़ भाग रहे चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव का राहुल यादव बताया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में चालक सहित तीन शराब माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें फरार धंधेबाजों में नौतन थाना क्षेत्र के सिकुआरा गांव के नारायण यादव तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव के जितेन्द्र यादव तथा गिरफ्तार चालक राहुल यादव पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने सोहागपुर गांव में छापेमारी कर 35 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज हंसनाथ यादव बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है