-समाज कल्याण विभाग ने दिया आवंटन -प्रखंडों में भेजी गयी राशि -सीडीपीओ व एल एस करेंगी निरीक्षण संवाददाता, गोपालगंजसभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को पोषाहार का वितरण किया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि पिछले माह आवंटन के अभाव में जिले के 10 प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण नहीं हो सका था. सिर्फ चार प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण हुआ. इस बार समाज कल्याण विभाग के द्वारा पर्याप्त राशि मुहैया करायी गयी है. सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि वे बैंक से राशि की निकासी कराते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण कराएं. उन्होंने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को पोषाहार वितरण का सघन निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में डीपीओ रजनीश कुमार राय ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को पोषाहार का वितरण किया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पोषाहार वितरण कार्य का निरीक्षण सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किया जायेगा. पोषाहार वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर सेविका पर कार्रवाई भी की जायेगी.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों में आज बटेगा पोषाहार
-समाज कल्याण विभाग ने दिया आवंटन -प्रखंडों में भेजी गयी राशि -सीडीपीओ व एल एस करेंगी निरीक्षण संवाददाता, गोपालगंजसभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को पोषाहार का वितरण किया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि पिछले माह आवंटन के अभाव में जिले के 10 प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण नहीं हो सका था. सिर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement