11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्सपायर टंकी की आपूर्ति

खतरनाक साबित हो सकते हैं पुराने सिलिंडर गोपालगंज : आप एलपीजी उपभोक्ता हैं, तो सावधान हो जाएं. कभी भी आपका रसोई गैस सिलिंडर विस्फोटक साबित हो सकता है. जरा-सी चूक आप व आपके परिवार के लिए घातक साबित हो सकती है. यहां समय सीमा समाप्त कर चुके (एक्सपायरी) सिलिंडरों का खेल चल रहा है. जिम्मेवारों […]

खतरनाक साबित हो सकते हैं पुराने सिलिंडर
गोपालगंज : आप एलपीजी उपभोक्ता हैं, तो सावधान हो जाएं. कभी भी आपका रसोई गैस सिलिंडर विस्फोटक साबित हो सकता है. जरा-सी चूक आप व आपके परिवार के लिए घातक साबित हो सकती है. यहां समय सीमा समाप्त कर चुके (एक्सपायरी) सिलिंडरों का खेल चल रहा है.
जिम्मेवारों को इसकी चिंता नहीं है. आपूर्ति किये जानेवाले सिलिंडरों के वॉल्ब की जांच तक नहीं होती. सिलिंडर को लेकर मारामारी में उपभोक्ता भी इसे नहीं देख पाते. इन्हें पता भी तो नहीं है कि जान जोखिम में डालनेवाला एक्सपायर सिलिंडर दिये जा रहे हैं. इस खेल के प्रति प्रशासन के अधिकारी अनभिज्ञ बने हुए हैं.
कुछ घटनाएं पुष्टि करने के लिए काफी है
शहर कीरजवाही कॉलोनी स्थित शिक्षिका सुनीता कुमारी अपने घर में खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गयी. अभी उनके ससुर बचाने के लिए कुछ प्रयास करते, तब तक गंभीर रूप से जलने से उसकी मौत हो गयी.
फुलवरिया की देवंती देवी की मौत 17 जनवरी को तब हो गयी, जब वह चाय बनाने के लिए किचेन में गयी. माचिस सुलगाते ही आग लग गयी और वह झुलस गयी. इलाज के लिए लखनऊ में महीनों प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बची. छोटे-छोटे मासूम बच्चों की जिंदगी से मां छिन गयी है.
एक नजर में रसोई गैस हादसे
वर्ष मौत घायल
2011 07 13
2012 05 14
2013 08 17
2014 04 23
क्या कहते हैं अधिकारी
रसोई गैस के सिलिंडर के एक्सपायर होने के मामले में सभी एजेंसियों में जांच अभियान चलाया जायेगा. यह मामला काफी गंभीर है. प्रशासन इस पर त्वरित कार्रवाई करेगा.
रेयाज अहमद खां, एसडीओ
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel