22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचत खाते में आ जायेंगे ब्याज व बोनस

समय के साथ बदल रहा डाक विभागहाइटेक तरीके से ग्राहकों को देगा सेवाफोटो-19संवाददाता, गोपालगंज डाक विभाग के जमा खाते, निधि खाते व बचत पत्रों पर मिलनेवाले ब्याज, बोनस व परिपक्वता पर पूर्ण भुगतान के लिए ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बशर्ते उनका किसी डाकघर में बचत खाता खुला हो. अब उक्त धनराशि […]

समय के साथ बदल रहा डाक विभागहाइटेक तरीके से ग्राहकों को देगा सेवाफोटो-19संवाददाता, गोपालगंज डाक विभाग के जमा खाते, निधि खाते व बचत पत्रों पर मिलनेवाले ब्याज, बोनस व परिपक्वता पर पूर्ण भुगतान के लिए ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बशर्ते उनका किसी डाकघर में बचत खाता खुला हो. अब उक्त धनराशि खुद-ब-खुद बचत खाते में पहुंच जायेगी. ग्राहकों को बस जमा खाते, निधि खाते व बचत पत्रों को बचत खाते से संबद्ध कराना होगा. डाक विभाग में पांच वर्षीय डाकघर आवृत्ति जमा खाता, डाकघर सावधि जमा खाता (एक से पांच वर्ष तक), डाकघर मासिक आय खाता, 15 वर्षीय लोक भविष्य निधि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्रों व वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खुले खातों पर परिपक्वता अवधि से पहले ब्याज, बोनस आदि मिलते हैं. डाकघरों में नकद मिलनेवाली धनराशि लेने के लिए सुबह से ही भीड़ जुट जाती है. पूर्व में तकनीकी गड़बड़ी होने पर भुगतान नहीं हो पाता था. इससे ग्राहकों को डाकघरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, मगर अब यह समस्या नहीं रहेगी. ग्राहकों को बस नजदीक के डाकघर में जाकर अपना बचत खाता खुलवाना होगा और उसे दूसरे खातों से संबद्ध कराना होगा. पहले से खाता खुला है, तो उसे ही संबद्ध करा सकेंगे. इससे समय-समय पर मिलनेवाले ब्याज व बोनस आदि धनराशि खुद ही बचत खाते में पहुंच जायेगी. इससे ग्राहकों को मूल डाकघर में आने की जरूरत नहीं. इस संबंध में मुख्य डाकपाल आरडी त्रिपाठी ने कहा कि बचत खाते में ब्याज व बोनस भेजने की सुविधा शुरू कर दी गयी है. ग्राहक संबंधित डाकघर में आकर अपने बचत खाते को जमा खातों से संबंध करा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें