Advertisement
एक बिल्डिंग हुई तिरछी, दर्जनों क्षतिग्रस्त
गोपालगंज : शनिवार और रविवार को आये भूकंप के झटकों ने जिला में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. नगर पर्षद में भूकंप की वजह से एक बिल्डिंग जहां तिरछी हो गयी है, वहीं दर्जनों मकान में दरारें आ आयी हैं. बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के आदेश के बाद नगर पर्षद प्रशासन ने क्षतिग्रस्त […]
गोपालगंज : शनिवार और रविवार को आये भूकंप के झटकों ने जिला में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. नगर पर्षद में भूकंप की वजह से एक बिल्डिंग जहां तिरछी हो गयी है, वहीं दर्जनों मकान में दरारें आ आयी हैं.
बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के आदेश के बाद नगर पर्षद प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है. विभाग के अनुसार शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग लगभग तीन फुट तिरछी हो गयी है. किये गये सर्वे के अनुसार भूकंप में पूर्ण रूप से एक भी मकान क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं, वहीं 65 पक्के मकानों में दरारें आयी हैं और व कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. सर्वे के बाद विभाग आपदा प्रबंधन एवं संबंधित विभाग को क्षतिग्रस्त मकानों की सूची सौंप दी है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
सरकार के निर्देश पर भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. सूची विभाग को सौंप दी गयी है.
निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी.
मनोज कुमार पवन
कार्यपालक पदाधिकारी, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement