24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन स्कूल बंद होने से परिजनों को राहत

गोपालगंज . सोमवार और मंगलवार को जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी विद्यालय बंद होने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने निर्देश देते हुए कहा है कि वर्ग एक से लेकर बारहवीं तक की सभी कक्षाएं बंद […]

गोपालगंज . सोमवार और मंगलवार को जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी विद्यालय बंद होने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने निर्देश देते हुए कहा है कि वर्ग एक से लेकर बारहवीं तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी सभी विद्यालयों पर लागू होगा. गौरतलब है कि शनिवार से रविवार तक कई बार जिले में भूकंप के झटके आ चुके हैं और मौसम विभाग भी 48 घंटे तक सतर्क दहने की घोषणा कर चुका है. ऐसे में शिक्षा विभाग संभावित आपदा रूपी खतरे को देखते हुए सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी छात्र-छात्रा को विद्यालय में न रोकें तथा विद्यालय बंद रखें.निजी विद्यालयों ने भी लिया बंद का निर्णय प्राइवेट यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जिले के सभी निजी विद्यालयों को बंद किये जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने पूरे जिले के स्कूल संचालकों से अपील की है कि 27 एवं 28 अप्रैल को अपने -अपने शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखें. साथ हीं बच्चों को भूकंप के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों से अवगत कराएं, ताकि भूकंप के दौरान बच्चे भयभीत न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें