उचकागांव थाने के हरैया गांव में वारदात फोटो न. 10संवाददाता, उचकागांव उचकागांव थाने के हरैया गांव में शनिवार की देर रात घर से शौच के लिए मां के साथ निकली छात्रा की हत्या चाकू मार कर दी गयी. वारदात के बाद आरोपित युवक गांव से फरार है. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक छात्रा नंदजी साह की 16 वर्षीया पुत्री संजना उर्फ मुन्नी कुमारी बतायी गयी है. हत्या का कारण का खुलासा नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत से लौटने के बाद रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया है. चाकू से वार कर निर्मम तरीके से हत्या की गयी है. छात्रा की चीख सुनने के बाद मां बचाने के लिए दौड़ी. तब तक अपराधी भाग चुके थे. आसपास के लोग लहूलुहान छात्रा को इलाज के लिए पीएचसी में ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पीडि़त परिजनों के बयान पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. हत्या के बाद दोनों आरोपित फरार हैं. होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी छात्रा की हत्या चाकू मार कर की गयी है. गांव के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप है. पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. किसी भी हाल में वारदात में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अनिल कुमार सिंह
मां के साथ शौच गयी छात्रा की चाकू मार कर हत्या
उचकागांव थाने के हरैया गांव में वारदात फोटो न. 10संवाददाता, उचकागांव उचकागांव थाने के हरैया गांव में शनिवार की देर रात घर से शौच के लिए मां के साथ निकली छात्रा की हत्या चाकू मार कर दी गयी. वारदात के बाद आरोपित युवक गांव से फरार है. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement