Advertisement
फिर अध्यक्ष बने शैलेश महासचिव बने प्रेमनाथ
गोपालगंज : जिला विधिज्ञ के चुनाव में पिछले इतिहास को दुहराया गया है. अध्यक्ष पद पर शैलेश कुमार तिवारी ने फिर बाजी मार ली है. उन्होंने राजेंद्र मिश्र को हरा कर जीत हासिल की. महासचिव पद के लिए प्रेमनाथ मिश्र फिर से विजयी रहे. उन्होंने अशोक कुमार को परास्त किया. गुरुवार की सुबह 8 बजे […]
गोपालगंज : जिला विधिज्ञ के चुनाव में पिछले इतिहास को दुहराया गया है. अध्यक्ष पद पर शैलेश कुमार तिवारी ने फिर बाजी मार ली है. उन्होंने राजेंद्र मिश्र को हरा कर जीत हासिल की. महासचिव पद के लिए प्रेमनाथ मिश्र फिर से विजयी रहे. उन्होंने अशोक कुमार को परास्त किया.
गुरुवार की सुबह 8 बजे चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र मिश्र ने मतगणना की शुरुआत करायी. शुरुआत में ही अध्यक्ष पद के लिए शैलेश तिवारी एवं राजेंद्र मिश्र में कड़ा मुकाबला हुआ. दोनों कभी आगे होते, तो कभी पीछे. अंतत: शैलेश तिवारी ने 53 मतों से राजेंद्र मिश्र को हरा दिया.
वहीं, महासचिव के पद पर प्रेमनाथ मिश्र ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 129 मतों से हराया. अंकेक्षण पद के लिए कुमार संजय द्विवेदी ने जगत नारायण शाही को 36 मतों से हराया. कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र पांडेय ने प्रदीप कुमार तिवारी को 23 मतों से हराया.
अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने शैलेश कुमार तिवारी (विजयी ) को 375 मत प्राप्त हुए तथा राजेंद्र मिश्र को 322 मत मिले. तीसरे स्थान पर रामब्यास तिवारी को 37 मत प्राप्त हुए तथा चौथे स्थान पर 24 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद के तीन उम्मीदवारों में प्रेमनाथ मिश्र को 385 मत प्राप्त हुए,तो अशोक कुमार तिवारी को 256 मत मिले. वहीं, 119 मत पाकर रामनाथ साहू तीसरे स्थान पर रहे. अंकेक्षण पद के लिए पांच उम्मीदवारों में कुमार संजय द्विवेदी 202 मत प्राप्त कर विजयी रहे.
दूसरे स्थान पर जगत नारायण शाही को 166 मत, तीसरे स्थान पर म शमसाद को 152 मत प्राप्त हुए. चौथे स्थान पर अजय कुमार मिश्र को 140 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों में देवेंद्र पांडेय 273 मत पाकर विजयी रहे. वही दूसरे स्थान पर 250 मत पाकर प्रदीप कुमार तिवारी तथा तीसरे स्थान पर 196 मत पाकर अवधेश कुमार श्रीवास्तव रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement