14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रों के बीच होगा योग एवं हवन

डीएवी पब्लिक स्कूल में होगा वैदिक चेतना शिविर 2-5 अप्रैल तक थावे में होगा कार्यक्रमडीएम करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन संवाददाता, गोपालगंजमां सिंहासिनी थावे के दरबार की बगल में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वैदिक मंत्रों से गुंजायमान होगा. यहां अब तक किताबी शिक्षा ले रहे बच्चों को वैदिक मंत्र, हवन और पूजा-अर्चना के […]

डीएवी पब्लिक स्कूल में होगा वैदिक चेतना शिविर 2-5 अप्रैल तक थावे में होगा कार्यक्रमडीएम करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन संवाददाता, गोपालगंजमां सिंहासिनी थावे के दरबार की बगल में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वैदिक मंत्रों से गुंजायमान होगा. यहां अब तक किताबी शिक्षा ले रहे बच्चों को वैदिक मंत्र, हवन और पूजा-अर्चना के बीच व्यायाम, योग आसन, नित्य कर्म, खेलकूद का पाठ पढ़ाया जायेगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. विद्यालय में चार दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सत्य सनातन वैदिक धर्म के प्रति रुचि उत्पन्न कर, परमेश्वर के प्रति आस्था, देश के प्रति प्रेम, समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठता एवं मानव मात्र के प्रति कल्याण की भावना को पल्वित एवं पुष्पित करना है. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम कृष्ण मोहन करेंगे. वहीं समापन समारोह में सांसद जनक राम बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव राधामोहन प्रसाद, एसडीओ रेयाज अहमद खां, कुलपति एएन सिंह सहित कई गण्यमान्य शामिल होंगे. चार दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में योग, हवन, खेल, भजन, भाषण, प्रतियोगिता, झांकी, मंत्रोच्चारण, रंगोली तथा डायरी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें