29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में साइंस कीट खरीद में घोटला की निगरानी से जांच कराने की मांग

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर जदयू ने लगाये आरोपबीस सूत्री की बैठक में गठित टीम फाइल में उलझासाइंस कीट की खरीद मे करोड़ों की घोटाला की संभावना11 सौ रुपये की कीट को 10 हजार में खरीदा गयासंवाददाता. गोपालगंजजिले के मध्य विद्यालयों में साइंस कीट खरीद के नाम पर हुए करोड़ों रुपये की घोटाला कि […]

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर जदयू ने लगाये आरोपबीस सूत्री की बैठक में गठित टीम फाइल में उलझासाइंस कीट की खरीद मे करोड़ों की घोटाला की संभावना11 सौ रुपये की कीट को 10 हजार में खरीदा गयासंवाददाता. गोपालगंजजिले के मध्य विद्यालयों में साइंस कीट खरीद के नाम पर हुए करोड़ों रुपये की घोटाला कि अब नयी सिरे से निगरानी से जांच कराने की अपील जदयू ने की है. जदयू के जिला उपाध्यक्ष तथा बीस सूत्री सदस्य ललन मांझी से शिक्षा मंत्री पीके शाही को ज्ञापन सौंप कर इस पूरे प्रकरण की जांच निगरानी से कराने की मांग की. बता दे कि वर्ष 2011 में जिले के मध्य विद्यालयों में साइंस कीट खरीदने के लिए 10 हजार रुपये का आवंटन हुआ था. विभाग के अधिकारियों के सेटिंग पर कुछ एजेंसियों ने विद्यालय में महज 11 सौ रुपये की साइंस कीट पहुंचा कर विद्यालय से 10 हजार रुपये की चेक ले लिया. जबकि, नियमानुसार विद्यालय शिक्षा समिति को अपने मन पसंद साइंस कीट खरीदना था. प्रभात खबर ने इस उजागर किया तो जिला बीस सूत्री की बैठक में बैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह ने इसमें जांच कराने की मांग उठायी. तत्कालीन डीएम पंकज कुमार ने बीस सूत्री सदस्य ललन मांझी, वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ एक कमेटी का गठन किया. कमेटी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपना था. लेकिन शिक्षा विभाग के प्रभाव में यह मामला फाइलों में उलझा है. आज तक जांच नहीं हुआ. अब जदयू ने इसे निगरानी की जांच करने की मांग उठा कर विभाग के अधिकारियों और घोटाला में लिप्त एजेंसियों की मुश्किल बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें