एचएम पर नशे में धुत रहने का आरोप20 दिनों से बंद है उत्क्रमित मध्य विद्यालयफोटो 15संवाददाता, विजयीपुरविजयीपुर प्रखंड के अमवां दूबे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिछले 20 दिनों से बंद चल रहा था. इसक ो लेकर ग्रामीण बार-बार स्थानीय प्रशासन को सूचित कर रहे थे, किंतु विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो गुस्साये ग्रामीण मंगलवार को स्थानीय बीइओ को नौतन मोड़ से ही बंधक बना कर विद्यालय में ले गये और वहां उन्हें बंधक बना लिया गया. ग्रामीण जिले से विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है प्रधानाध्यापक नशे में धुत रहते हैं, जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल समाप्त हो गया है. बच्चे विद्यालय जाने से कतराते हैं. वित्तीय धांधली का भी आरोप प्रधानाध्यापक पर है. इसको लेकर ग्रामीण विद्यालय का पठन-पाठन अवरुद्ध कर इसकी जांच करा कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग कर रहे थे. विभाग की उदासीनता देख मंगलवार को माले कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ग्रामीण पहले से ही बाजार में बीइओ को घेरने के लिए बैठे थे. रोज की तरह बीइओ अपने आवास से नौतन मोड़ पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और अमवां दूबे विद्यालय पर ले जा कर बंधक बना दिया. देर शाम तक बीइओ रिहा नहीं हो सके थे. पुलिस वहां पहुंच चुकी थी.
लेटेस्ट वीडियो
ग्रामीणों ने बीइओ को बंधक बनाया
एचएम पर नशे में धुत रहने का आरोप20 दिनों से बंद है उत्क्रमित मध्य विद्यालयफोटो 15संवाददाता, विजयीपुरविजयीपुर प्रखंड के अमवां दूबे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिछले 20 दिनों से बंद चल रहा था. इसक ो लेकर ग्रामीण बार-बार स्थानीय प्रशासन को सूचित कर रहे थे, किंतु विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो गुस्साये ग्रामीण […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
