31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी के बीच ली गयी एसएससी की परीक्षा

गोपालगंज : प्रशासनिक चौकसी के बीच सोमवार को स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के संचालन को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशों के अनुरूप तैयारियां की गयी थीं. डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही थी. जिला मुख्यालय के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को कदाचार […]

गोपालगंज : प्रशासनिक चौकसी के बीच सोमवार को स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के संचालन को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशों के अनुरूप तैयारियां की गयी थीं. डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही थी.
जिला मुख्यालय के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाये जाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, महिला पुलिस बल एवं महिला पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. एक-एक परीक्षार्थी की सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयी.
परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों को अपने ले जानेवाली किताबों की जांच की गयी. टेस्ट बुक की किताबों को ही ले जाने की अनुमति मिली. वहीं, परीक्षा कक्ष में मोबाइल आदि लेकर जाने पर प्रतिबंध था. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर जहां सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू थी. वहीं, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी डीएम, पुलिस कप्तान, उपविकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता विभागीय जांच आदि ने परीक्षा की निगरानी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें