युवा प्रेमियों ने उठाया संडे होने का लाभ शहर के शॉपिंग मॉल में रही चहल-पहल प्रपोज करने का शाम तक चलता रहा दौरफोटो नं -2संवाददाता.गोपालगंज यूं तो दिल की बात कहने के लिए कोई खास वक्त या घड़ी नहीं होती, लेकिन वेलेंटाइन वीक ने इसके लिए भी दिन निश्चित कर दिया है. वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन युवा प्रेमियों ने संडे होने का लाभ उठाते हुए चाहने वाले के सामने जाकर प्रपोज डे मनाया. युवाओं ने इस सप्ताह को खास बनाने में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहा. कॉलेज बंद होने के कारण थावे मंदिर के जंगलों में प्रेमी युवा देखे गये.जारी हुआ एक-दूसरे को गिफ्ट देने का सिलसिलाशनिवार से युवाओं में उपहार देने का सिलसिला शुरू हो गया था. किसी ने अपने मित्रों को गुलाब दिया, तो किसी ने उसके उपयोग में आने वाली चीजें. प्रपोज डे को शहर के शॉपिंग मॉल में भी प्रेमी जोड़ों की चहल-पहल दिखी.कार्ड के साथ किया प्यार का इजहारप्यार का एहसास कराने के लिए युवाओं में वेलेंटाइन का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है. प्रपोज डे के मौके पर युवा प्रेमियों ने अपने संदेश को प्रेमी तक पहंुचाने के लिए कार्ड का सहारा लिया . कार्ड की खासियत थी कि उसमें हिंदी और अंगरेजी के माध्यम से भावनाओं को उकेरा गया था. एसएमएस, इ-मेल, फेस बुक के सहारे भी अपनों तक पहंुचने की होड़ लगी रही. चॉकलेट डे आजमीठा खाने से प्यार बढ़ता है. चॉकलेट से प्यार की शुरुआत करें. अपने दोस्तों और अपने प्यार को चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास घोलें. गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट देने की परंपरा है. वेलेंटाइन डे के लिए दिल के आकार मेंं तैयार चॉकलेट पैकेट युवाओं को काफी पसंद है.
BREAKING NEWS
वेलेंटाइन वीक : प्रेमियों ने गिफ्ट के साथ किया प्रपोज
युवा प्रेमियों ने उठाया संडे होने का लाभ शहर के शॉपिंग मॉल में रही चहल-पहल प्रपोज करने का शाम तक चलता रहा दौरफोटो नं -2संवाददाता.गोपालगंज यूं तो दिल की बात कहने के लिए कोई खास वक्त या घड़ी नहीं होती, लेकिन वेलेंटाइन वीक ने इसके लिए भी दिन निश्चित कर दिया है. वेलेंटाइन वीक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement