संवाददाताकटेयाआजादी के बाद से अब तक जिले का विजयीपुर प्रखंड सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा रहा है. चाहे वो कटेया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र हो, या फिर भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र. इसे लेकर कटेया प्रखंड के खुरहुरिया गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजन राय ने राज्य निर्वाचन आयोग के लोक सूचना पदाधिकारी संजय कुमार को आवेदन देकर सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी. जिसमें कहा गया है कि विजयीपुर प्रखंड आजादी के बाद से लगातार सुरक्षित विधानसभा का हिस्सा रहा, जो वहां के लोगों के मौलिक अधिकार के विरूद्ध है. श्री राय ने यह जानकारी इस लिए प्राप्त करना चाहा है कि वह उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर क्षेत्र के लोगों को न्याय दिला सके. इसके पूर्व उन्होंने सचिव बिहार राज्य सूचना आयोग पटना से सूचना मांगी थी. जहां से उन्हें आयोग के लोक सूचना पदाधिकारी से जानकारी मांगने संबंधित पत्र प्राप्त हुआ है. श्री राय की तरह क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस विषय को लेकर परेशान रहते हैं.
BREAKING NEWS
भोरे अब तक सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र क्यों
संवाददाताकटेयाआजादी के बाद से अब तक जिले का विजयीपुर प्रखंड सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा रहा है. चाहे वो कटेया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र हो, या फिर भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र. इसे लेकर कटेया प्रखंड के खुरहुरिया गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजन राय ने राज्य निर्वाचन आयोग के लोक सूचना पदाधिकारी संजय कुमार को आवेदन देकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement