पंचायत सचिव की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी
गोपालगंज. डीएम के जनता दरबार में कुचायकोट पंचायत के वार्ड सदस्यों ने अपने पंचायत सचिव की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उन पर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी. डीएम ने वार्ड सदस्यों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच डीडीसी सुनील कुमार एवं पंचायत राज पदाधिकारी शाहजहां को करने का निर्देश दिया. वहीं, […]
गोपालगंज. डीएम के जनता दरबार में कुचायकोट पंचायत के वार्ड सदस्यों ने अपने पंचायत सचिव की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उन पर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी. डीएम ने वार्ड सदस्यों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच डीडीसी सुनील कुमार एवं पंचायत राज पदाधिकारी शाहजहां को करने का निर्देश दिया. वहीं, बरौली अंचल के दंगसी गांव के निवासी जन नारायण मांझी ने जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की. इस मामले में बरौली के सीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी. वहीं, किशुन देव राम ने भूदान से मिली जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की. इसकी जांच गोपालगंज के सीओ को दी गयी. उन्हें निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के अंदर जमीन पर आवेदक को दखल कब्जा दिलाएं. माझा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सेख टोली की शिक्षिका इशरत जहां ने चार साल से मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इस मामले में डीइओ को जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता जय नारायण झा, डीडीसी सुनील कुमार सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










