डीजल अनुदान के वितरण में लगाया अनियमितता का आरोपसंवाददाता.पंचदेवरीपंचदेवरी में डीजल अनुदान की प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि तो वितरित कर दी गयी, लेकिन उसके बाद विभाग ने चुप्पी साध ली. कई महीनों से किसान कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है. विभाग के इस रवैये से परेशान किसान अब आंदोलन करने के मूड में हैं. डीजल अनुदान के प्रथम व द्वितीय किस्त में प्रखंड की प्रत्येक पंचायत से कुछ किसानों के बीच राशि वितरित तो कर दी गयी, लेकिन काफी संख्या में किसान इस लाभ से वंचित रह गये. वे किसान कृषि कार्यालय का चक्कर लगाते -लगाते थक चुके हंै, लेकिन कोई उनको सुनने को तैयार नहीं है. संदीप दूबे, झुनझुन ठाकुर,शंकर भगत आदि किसानों ने बताया कि हर बार डीजल अनुदान के वितरण में अनियमितता बरती जाती है तथा किसानों को परेशान किया जाता है. जुलाई में डीजल अनुदान के लिये आवेदन जमा हुए थे. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक राशि का वितरण नहीं हो सका. इस संबंध में विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि दो माह पहले ही वाउचर और डिमांड भेज कर राशि मांग ली गयी थी, लेकिन प्रखंड कार्यालय द्वारा निकासी नहीं करने केे कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.क्या कहते हैं अधिकारी”मांड के अनुसार राशि की निकासी कर ली गयी है. इसी सप्ताह किसानों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा. बैजू कुमार मिश्र बीडीओ पंचदेवरी
BREAKING NEWS
डीजल अनुदान के लिए आंदोलन करेंगे किसान
डीजल अनुदान के वितरण में लगाया अनियमितता का आरोपसंवाददाता.पंचदेवरीपंचदेवरी में डीजल अनुदान की प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि तो वितरित कर दी गयी, लेकिन उसके बाद विभाग ने चुप्पी साध ली. कई महीनों से किसान कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है. विभाग के इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement