Advertisement
इंटर से बीए में चली गयीं छात्राएं, फिर भी नहीं मिली पोशाक राशि
गोपालगंज : शहर के महिला कॉलेज में पोशाक योजना की राशि नहीं बटने से नाराज छात्राओं ने हंगामा किया. कॉलेज के गेट जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने दो साल से पोशाक योजना की राशि नहीं मिलने का आरोप लगाया. इंटर से स्नातक में जाने के बाद भी राशि नहीं मिली. मंगलवार की सुबह आठ […]
गोपालगंज : शहर के महिला कॉलेज में पोशाक योजना की राशि नहीं बटने से नाराज छात्राओं ने हंगामा किया. कॉलेज के गेट जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने दो साल से पोशाक योजना की राशि नहीं मिलने का आरोप लगाया.
इंटर से स्नातक में जाने के बाद भी राशि नहीं मिली. मंगलवार की सुबह आठ बजे राशि वितरण के लिए छात्राओं को कॉलेज बुलाया गया था. ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में छात्राएं कॉलेज पहुंची थी. लेकिन, शिक्षक और कर्मचारी घंटों तक नहीं पहुंचे. इससे नाराज छात्राओं ने हंगामा किया.
छात्राओं का आरोप था कि महीनों से राशि के लिए दौड़ाया जा रहा है. अधिकतर छात्राओं की राशि पूर्व में ही दी जा चुकी है. वंचित छात्राओं को आज बुलाया गया था. छात्राओं को बुलाने के बाद भी कोई कर्मचारी कॉलेज नहीं पहुंचे. इससे नाराज छात्राएं हंगामा करने लगी. हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे कॉलेज के शिक्षकों ने किसी तरह छात्राओं को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement