गोपालगंज. जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 266 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ दो कार और दो बाइकें भी जब्त की गयीं. जानकारी के अनुसार जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी बाइपास पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार और एक बाइक से 114 लीटर देसी शराब बरामद की, मौके से सिधवलिया थाने के गंगवा गांव के निवासी कृष्ण कांत सिंह के पुत्र रमण सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा से एक कार में छिपाकर रखी गयी 43 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके अलावा मीरगंज थाना क्षेत्र के पेउली गांव के पास से एक बाइक पर लदी 108 लीटर देशी शराब भी जब्त की गयी. पुलिस के अनुसार सभी मामलों में उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया और फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

