10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पकने के आधा घंटा बाद परोसा जायेगा मध्याह्न भोजन

आपात स्थिति से निबटने के लिए विद्यालय के रजिस्टर में प्रशासनिक अधिकारियों के फोन नंबर होंगेएक बच्चे की शिकायत पर सभी का होगा चेकअपगोपालगंज. मध्याह्न भोजन में आये दिन गड़बड़ी की शिकायत और बच्चों की तबीयत बिगड़ने को शासन ने गंभीरता से लिया है. मध्याह्न भोजन परोसने को लेकर नये निर्देश जारी किये गये हैं. […]

आपात स्थिति से निबटने के लिए विद्यालय के रजिस्टर में प्रशासनिक अधिकारियों के फोन नंबर होंगेएक बच्चे की शिकायत पर सभी का होगा चेकअपगोपालगंज. मध्याह्न भोजन में आये दिन गड़बड़ी की शिकायत और बच्चों की तबीयत बिगड़ने को शासन ने गंभीरता से लिया है. मध्याह्न भोजन परोसने को लेकर नये निर्देश जारी किये गये हैं. अब भोजन पकने के आधा घंटा बाद बच्चों को परोसा जायेगा. भोजन परोसने से पहले चखनी पंजी में चखनेवाले शिक्षक के साथ ही अपना हस्ताक्षर भी रजिस्टर में दर्ज करेंगे. इसके अलावा आपात स्थिति से निबटने को विद्यालय में एक रजिस्टर बनाया जायेगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के फोन नंबर होंगे. प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है. आये दिन भोजन में कीडे़, मरे हुए चूहे, छिपकली मिलने की खबर आती है. इसके अलावा भोजन खाने पर बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें समय पर उपचार भी नहीं हो पाता है. इसके लिए शिक्षा सचिव की ओर से गंभीरता दिखायी गयी है. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि बच्चों को भोजन पकने के आधा घंटा बाद परोसा जायेगा. अगर उसमें कोई भी गड़बड़ी लगती है, तो उसे बच्चों का नहीं दिया जायेगा. इसके अलावा अगर विद्यालय में किसी एक छात्र के पेट में तेज दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होती है, तो उसे तत्काल उपचार के साथ पूरे बच्चों का चेकअप कराया जायेगा. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए स्कूल में एक रजिस्टर होगा, जिसमें डीएम, सीएस, एसएसपी, शिक्षाधिकारी के कार्यालय के फोन नंबर लिखे होंगे. बीइओ और पास के स्वास्थ्य केंद्र की विद्यालय से दूरी भी रजिस्टर में लिखनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें