– 17 करोड़ की लागत से तटबंध की होगी पिचिंग – रामपुर टेंगराही के महादलितों की होगी पुनर्वास की व्यवस्था संवाददाता, गोपालगंजअब गंडक नदी कीतबाही से दियारावासियों को मुक्ति मिलेगी. सदर प्रखंड के मशान थाना पतहरा छरकी से लेकर मेहंदिया और कटघारवां पंचायतों के खाप मकसूदपुर तक हो रहे कटाव से निजात मिलेगी. इसके लिए बिहार सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव निरोधी कार्य किये जाने को लेकर 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. सदर विधायक विधायक सुबाष सिंह के द्वारा विधानसभा में लगातार उठाये जा रहे प्रश्न के बाद सरकार के द्वारा तटबंध की पिचिंंग कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. तटबंध पर जियो बैग लगाये जायेंग, वहीं स्लोप पर पिचिंग कार्य किया जायेगा. इससे दियारे के चार किलोमीटर में कटाव की तबाही से न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि जिनके घर कटाव में विलीन हो गये, उन्हें मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है. रामपुर टेंगराही पंचायत के महादलित परिवारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जायेगी. सदर विधायक सुबाष सिंह की पहल अब रंग लायी है. इससे दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में उत्साह है.
BREAKING NEWS
गंडक नदी की तबाही से मिलेगी मुक्ति
– 17 करोड़ की लागत से तटबंध की होगी पिचिंग – रामपुर टेंगराही के महादलितों की होगी पुनर्वास की व्यवस्था संवाददाता, गोपालगंजअब गंडक नदी कीतबाही से दियारावासियों को मुक्ति मिलेगी. सदर प्रखंड के मशान थाना पतहरा छरकी से लेकर मेहंदिया और कटघारवां पंचायतों के खाप मकसूदपुर तक हो रहे कटाव से निजात मिलेगी. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement