गोपालगंज. भारत परिक्रमा पदयात्रा का भव्य स्वागत बथना कुटी में किया गया. गत 6 अगस्त, 2012 को कन्या कुमारी से भारत परिक्रमा यात्रा में निकले सीताराम बाबा के 15 राज्यों में भ्रमण करते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश करने के साथ ही भव्य स्वागत किया गया.
संत सीताराम बाबा गोपालगंज जिले में 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक यात्रा में रहेंगे. बाबा जिले के पहाड़पुर, सिरसिया, बसडिला, गोपालगंज नगर, छवही, देवापुर, सलेमपुर, झझव बाजार, डुमरिया में रात्रि विश्राम करेंगे. इनके साथ क्षेत्र प्रचारक स्वात रंजन, राजा राम कुमार, ठाकुर चौबे, अंजनी कुमार, राकेश गुप्ता, राकेश भारती, सांसद जनक राम, पार्षद सीवान मनोज सिंह, भाजपा नेता कृष्णा शाही, उमेश प्रधान, राजेश वर्णवाल, विद्या भारती रमेंद्र राय, हेमंत कुमार यादव, नीलमणि शाही आदि मौजूद थे.