Advertisement
गोपालगंज में महिला को पीट कर मार डाला
गोपालगंज : शहर के सरेया मुहल्ले में सोमवार की देर शाम एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. दहेज के लिए ससुरालवालों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद शव कमरे में छोड़ घर से परिजन फरार हो गये. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया. मृत […]
गोपालगंज : शहर के सरेया मुहल्ले में सोमवार की देर शाम एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. दहेज के लिए ससुरालवालों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद शव कमरे में छोड़ घर से परिजन फरार हो गये. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया. मृत महिला राधे श्याम महतो की पत्नी 22 वर्षीया शोभा देवी बतायी गयी है.
वह सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कइलगढ़ निवासी सुरेश महतो की पुत्री थी. महज एक माह पहले अपनी ससुराल आयी थी. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी सरेया मुहल्ले में राधेश्याम महतो के साथ हुई थी. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. सोमवार की देर शाम महिला की उसके पति और अन्य लोगों ने मिल कर बेरहमी से पिटाई की. सिर पर अधिक चोट आने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता सुरेश महतो की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement