11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुनाव के दौरान 25 प्राथमिकियां की गयीं दर्ज

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, आपराधिक गतिविधियों और शराब तस्करी से संबंधित मामलों में पुलिस ने कई प्राथमिकी दर्ज की है.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, आपराधिक गतिविधियों और शराब तस्करी से संबंधित मामलों में पुलिस ने कई प्राथमिकी दर्ज की है. कुल 25 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, जिनमें कई थाना क्षेत्रों जैसे बैकुंठपुर, विजयीपुर, भोरे, हथुआ, बरौली, कटेया, उचकागांव, महम्मदपुर, नगर, मीरगंज, श्रीपुर और विशंभरपुर शामिल हैं. इन मामलों में कई अभियुक्तों के नाम सामने आये हैं, जबकि कुछ कांडों में अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई की गयी है. विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज इन कांडों में चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन, उत्पाद अधिनियम, बीएनएस की धाराओं, और आरपी एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं. प्रमुख अभियुक्तों में प्रशांत कुमार, शेखर सिंह, रामप्रवेश सिंह, गुड्डु सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मीरा देवी, विशाल पाठक, पन्नेलाल शर्मा, गोपालकृष्ण सिंह, राकेश तिवारी, माधुरी कुमारी, शिवदयाल महतो, सद्दाम हुसैन, अशरफ, रामा गिरि आदि के नाम शामिल हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या आचार संहिता उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क रहने और निरंतर गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. प्रशासन का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराना प्राथमिकता है. हर शिकायत और उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel