21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सघन वाहन जांच के दौरान 212 लीटर शराब बरामद, एक अभियुक्त धराया

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी और जांच के दौरान 212 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की है.

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी और जांच के दौरान 212 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और तीन बाइकें भी जब्त की गयी हैं. जानकारी के अनुसार हथुआ थाना पुलिस ने तुर्पटी के पास वाहन जांच के दौरान 23 लीटर विदेशी शराब बरामद की. साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही एक बाइक को भी जब्त किया गया. इसी तरह मीरगंज थाना पुलिस ने कोडरहाटा के समीप छापेमारी कर 63 लीटर देसी शराब बरामद की, जिसके बाद तस्करों की तलाश जारी है. उधर, जगतौली ओपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जहां भोपतपुरा से पुलिस ने अभियुक्त भोरे थाना के मुराडीह गांव के निवासी शंभू रजक के पुत्र बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से 126 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही शराब ढोने में प्रयुक्त दो बाइकें भी जब्त की गयी हैं. पूछताछ में अभियुक्त ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस का कहना है कि बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद संबंधित थानों में उचित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी और अधिक सख्त रूप से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel