10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक व 37 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

उचकागांव. मीरगंज थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक और 37 लीटर देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

उचकागांव. मीरगंज थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक और 37 लीटर देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जब थानाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर एक टीम शराब तस्करों और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जांच अभियान में निकली थी. सूचना मिली थी कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने पेउली गांव के पास जाल बिछाकर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिये. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का संकेत दिया, तो दोनों भागने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों युवक बाइक से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके. साथ ही, जांच में उनके पास बोरे में छिपाकर रखी 37 लीटर देसी शराब भी बरामद हुई. गिरफ्तार युवकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवानिया गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी और भोरे थाना क्षेत्र के डोमनपुर टोला गौसिया गांव निवासी गोविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel