गोपालगंज : शहर के जादोपुर चौक पर नशे में धुत आर्मी के एक जवान ने जम कर उत्पात मचाया. चौक पर खड़े एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. सड़क पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. सूचना पाकर मौके पर पहुंच नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित के साथ नोक-झोंक भी हुई.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जवान को हिरासत में लिया. पुलिस ने नशे की हालत में आर्मी के जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां जवान ने डॉक्टर से भी बदसलूकी की. टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गोपालपुर थाने के बंजरिया गांव निवासी रामा जी पांडेय शुक्रवार की देर शाम जादोपुर चौक पर हंगामा करते पाये गये.
पुलिस जब पहुंची तो लोगों ने आर्मी जवान पर शराब पीकर उत्पात मचाने तथा युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. तथा अपने कब्जा से पुलिस को सौंप दिया. पुलिस जब उसे हिरासत में लेना चाही तो पुलिस के साथ भी झड़प जैसी उत्पन्न हो गयी. बाद में जवान को काबू में कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है.