थावे : थावे आरपीएफ के जमादार दिनेश करकेटा नेतृत्व में प्लेटफॉर्म पर हवलदार जेपी पाठक, सिपाही इमामुल हक, परमात्मा सहनी, राजू यादव, विजय प्रताप प्रसाद व आविद अली ने जांच की. इस दौरान बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर तफरी करते 10 लोग पकड़ाये.
इनमें तरेया सुजान थाने के श्रीराम मठिया निवासी नारद तिवारी, बरौली थाने के कोटवा निवासी मंटू पांडेय, हथुआ थाने के हरदिया वाला निवासी संजय कुमार, मीरगंज थाने के हथुआ निवासी मोहन राम ,मांझा थाने के हरदिया निवासी संजय मिश्रा, सेवरही तमकुही रोड निवासी मुन्ना , कुबेर स्थान पचरूखिया निवासी विनोद, कुचायकोट थाने के मतेया नथू निवासी रमेश बांसफोर, उमेश बांसफोड़ तथा दीपक बांसफोड़ शामिल हैं.