25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब मुक्त गांव बनाने के लिए आइएएस बेटे ने दिलायी संकल्प

गांव में घर -घर शौचालय के लिए बीडीओ से मांगी सहयोग बेटियों को शिक्षित करने के लिए महिलाओं को किया प्रेरित थावे के पिठौरी गांव का आइएएस बेटा बना प्रेरणा स्त्रोत फोटो न. 22संवाददाता. गोपालगंज थावे प्रखंड का पिठौरी गांव. कल तक यहां अवैध शराब के कारण लोग तबाह थे. शराब की नशे में धुत […]

गांव में घर -घर शौचालय के लिए बीडीओ से मांगी सहयोग बेटियों को शिक्षित करने के लिए महिलाओं को किया प्रेरित थावे के पिठौरी गांव का आइएएस बेटा बना प्रेरणा स्त्रोत फोटो न. 22संवाददाता. गोपालगंज थावे प्रखंड का पिठौरी गांव. कल तक यहां अवैध शराब के कारण लोग तबाह थे. शराब की नशे में धुत होकर युवा से लेकर बुजुर्ग तक घर को परेशान कर रखे थे. आपस में दर्जनों लोगों पर मुकदमा चल रहा था. लोग आपसी द्ववंद में पड़ कर गांव की विकास को छोड़ कर कोर्ट – कचहरी का चक्कर लगा रहे थे. आइएएस बेटा विजय यादव जब गांव पहुंचा तो वहां की हालत देख कई दिनों तक मंथन करने के बाद इस गांव को मॉडल बनाने के उदेश्य से खुद संकल्प ली.इस गांव के विजय यादव नामक युवक वर्ष 2013 में आइएएस के लिए चुना गया था. लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह किये बीना वह गांव के लोगों को एकजुट कर करने लगा. सोमवार को गांव के अधिकांश लोगों के साथ बैठक कर लोगों को शराब नहीं पीने और पिलाने की संकल्प दिलायी. शराब से होने वाली समस्याओं को बता कर जब विजय यादव ने उन्हें शराब नहीं पीने को कहा तो गांव के लोगों ने एक स्वर में शराब से तौबा करने की संकल्प ले ली. इसके साथ ही उन्होंने थावे के बीडीओ से संपर्क कर सभी परिवार को शौचालय के लिए 10 -10 हजार रुपये की सहयोग मांगी. बीडीओ ने मार्च तक इस गांव में हर घर में शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया. विजय यादव ने गांव के स्कूल में पहुंच कर शिक्षकों और बच्चों को भी समझाया. ग्रामीणों को बताया कि बेटियों की पढ़ायी पर विशेष ध्यान दे. लोगों में फिलहाल शराब से मुक्ति का यह अभियान सबसे असरदार साबित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें