पोलियों उन्मूलन के तहत निक ली जागरूकता रैली- सहयोग के लिये लगेगा मोबलाइजर फोटो न.14संवाददाता.गोपालगंजजन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को 16 नवंबर से 20 नवंबर तक पोलियो की दव पिलायी जायेगी . इसको लेकर नगर के डीएवी उच्च विद्यालय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. पोलियो जागरूकता रैली के दौरान बच्चों ने नारे भी लगाये . दो बूंद की हस्ती से ,पोलियो मिट गयी वस्ती से एवं हम सबका यही है सपना ,पोलियो मुक्त हो भारत अपना के नारों से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया . इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य ने दी.युनिसेफ के एस एससी रूबी कुमारी की देख-रेख में इसका संचालन हुआ. सीएस ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया . प्रधानाध्यापक ने कहा कि ट्रंाजिट टीम सहयोग के लिये मोबलाइजर लोगों को इसका लाभ मिल सके . इसको लेकर चौक चौराहों पर बैनर तथा पोस्टर आदि भी लगाये गये हैं. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी आदि उपस्थित थे. -पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का लक्ष्य घरों का लक्ष्य- 04 लाख 07 हजार 590बच्चों का लक्ष्य – 04 लाख 25 हजार 310मॉनिटर – 20टीम – 1043सुपरवाजर – 336
BREAKING NEWS
दो बंूद पिलाना है पोलियों को भगाना हैं.
पोलियों उन्मूलन के तहत निक ली जागरूकता रैली- सहयोग के लिये लगेगा मोबलाइजर फोटो न.14संवाददाता.गोपालगंजजन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को 16 नवंबर से 20 नवंबर तक पोलियो की दव पिलायी जायेगी . इसको लेकर नगर के डीएवी उच्च विद्यालय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. पोलियो जागरूकता रैली के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement