कुचायकोट (गोपालगंज) : अंतर प्रांतीय हाइवे लुटेरा गैंग का मास्टरमाइंड सात साल का मासूम बच्च निकला. वह पिछले तीन वर्षो से गैंग के लिए काम करता था. वह ट्रक को देख कर बता देता है उसमें कौन-सा सामान लदा है.
इसका लाभ हाइवे लुटेरे उठा रहे थे. गिरफ्तार मुन्ना मियां मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के सलीम साईं का पुत्र है. वह गांव के ही नूर हसन के साथ हाइवे लुटेरों के लिए काम कर रहा था. हाइवे लुटेरों ने बॉर्नविटा लूटकांड में भी इस बच्चे का उपयोग किया था. गिरफ्तारी के बाद इसे पूछताछ के लिए सदर डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र के पास लाया गया.
पुलिस इस बच्चे की करामात को देख हैरत में पड़ गयी. पुलिस को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि मासूम बच्च इतना बड़ा शातिर हो सकता है. पुलिस इसकी भूमिका की गहराई से जांच कर रही है. गिरफ्तार पांच लुटेरों की निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस ने फिर बंगरा रोड में घटनास्थल की बगल में एक तालाब के पास झाड़ियों को खंगाला, जहां से बार्नविटा के 23 पैकेट बरामद किये गये.