गोपालगंज. जिले के 1389 और नियोजित शिक्षकों को अब विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिल गया. दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद शनिवार को इन शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिला. इसके बाद इन शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपने मूल विद्यालय में योगदान करना शुरू कर दिया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र के वितरण के लिए जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में मुख्य समाराेह का आयोजन किया गया, जहां 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला. इसके अलावा सभी प्रखंडों में भी कैंप लगाया गया, जहां 1289 शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. समारोह का उद्घाटन सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, डीइओ योगेश कुमार, वरीय काेषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभिभाषण को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा गया. सांसद ने कार्यक्रम का संबोधित करते हुए विशिष्ट शिक्षकों को बधाई दी और आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं, डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि समय से विद्यालय में पहुंचें और बच्चों को शिक्षा दें, ताकि शैक्षणिक व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव हो. मौके पर डीपीओ स्थापना मो जमालुद्दीन, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राजन कुमार, डीपीओ एमडीएम ब्रजेश कुमार, डीपीओ योजना लेखा मुकेश कुमार,
फर्स्ट फेज में 6291 शिक्षकों को मिला था नियुक्ति पत्र
पूर्व आयोजित प्रथम सक्षमता परीक्षा में 6291 शिक्षक पास हुए थे, जो विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान कर चुके हैं. द्वितीय सक्षमता के माध्यम से कुल 1379 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला, जिनमें वर्ग 1-5 के 1109, वर्ग 6-8 के 228, वर्ग 9-10 के 31 एवं 11-12 के 11 शिक्षक शामिल हैं. इन शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र भी निर्गत किया गया. सात मार्च तक तक योगदान कर राज्यकर्मी बन जायेंगे.
46 शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक प्रमाण पत्र
थावे. सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में चयन के उपरांत औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र थावे में शनिवार को किया गया. चयनित विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र परीक्षमान उपसमाहर्ता सह बीडीओ शिवम गुप्ता के द्वारा दिया गया. वितरण समारोह में कुल 46 चयनित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान बीपीएम बब्लू पासवान आदि थे.उचकागांव में 48 को मिला नियुक्ति पत्र
उचकागांव. बीआरसी में कैंप लगाकर स्थानीय निकाय के सक्षमता-2 में पास तथा सफल काउंसेलिंग कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग द्वारा कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया था. इसको लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों के स्थानीय निकायों में नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्षमता-2 परीक्षा में पास किया था तथा अपने काउंसेलिंग करायी थी. इसके बाद शनिवार को प्रभारी बीइओ लखींदर दास के निर्देश पर लेखा सहायक मुनमुन कुमार के द्वारा कैंप लगाकर 48 शिक्षक शिक्षिकाओं के बिच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है